राह में चलते-चलते
कुछ लोग हमें अच्छे क्यों लगते हैं?
क्योँ लगते हैं वे हमें अपने से
बहुत करीब
क्यों लगता है उनके साथ,
एक रिश्ता अनाम सा
क्यों छीन लेते हैं कुछ पल
वे हमारी ज़िंदगी के
और बना देते हैं उन्हें सुनहरी
अपनी यादो से
छोड़ जाते हैं बदले मैं
एक स्वप्न मधुर सा
चित्रित हो जाता है जो हमारे
हृदय के कैनवास पर
हाँ, जीवन के सफर में
मिल जाते हैं अक्सर ऐसे लोग
और शायद उनमें से
तुम भी एक हो