मन की बात
कहते हो तुम मन की बात ।
पर होती नहीं है जन की बात ।
मैं ही मैं करते रहते हो
कभी तो कर लो 'हम' की बात ।
उदघाटन करते हो जो भी
वह तो है 'मनमोहन' की बात ।
बोर हुए वादों से तेरे
नहीं है इनमें 'दम' की बात ।
राष्ट्रवाद का नारा देकर
भूल गये हो 'वतन' की बात ।
प्यारो मित्रों ... कह भरमाया
करते हो 'दुश्मन' की बात ।
डमरू खूब बजाते हो तुम
ढमढमा ढम दिन और रात।
(यदि आप इस कविता में दिये गये विचारो से इत्तफाक रखते हैं तो इसे
आगे शेयर जरूर करें
और लाईक भी करें। - )
कहते हो तुम मन की बात ।
पर होती नहीं है जन की बात ।
मैं ही मैं करते रहते हो
कभी तो कर लो 'हम' की बात ।
उदघाटन करते हो जो भी
वह तो है 'मनमोहन' की बात ।
बोर हुए वादों से तेरे
नहीं है इनमें 'दम' की बात ।
राष्ट्रवाद का नारा देकर
भूल गये हो 'वतन' की बात ।
प्यारो मित्रों ... कह भरमाया
करते हो 'दुश्मन' की बात ।
डमरू खूब बजाते हो तुम
ढमढमा ढम दिन और रात।
(यदि आप इस कविता में दिये गये विचारो से इत्तफाक रखते हैं तो इसे
आगे शेयर जरूर करें
और लाईक भी करें। - )