मी लार्ड
- तुम दोनों आपस में शादी नही ंकर सकते।
- क्यों मी लाॅर्ड ? अं....अं..।
- तुम दोनों अलग-अलग धर्म के हो।
- परंतु मी लाॅर्ड, हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
- प्यार करना अलग बात है परंतु शादी करना अलग बात। शादी के लिए मैरिज एक्ट में धारा है। प्यार के लिए किसी एक्ट में कोई धारा नहीं है।
- लेकिन मी लाॅर्ड हम शादी करना चाहते हैं। हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।
- तुम दोनों बिना विवाह किये इकट्ठे रह सकते हो। इसके लिए कोई कानून नहीं है। परंतु शादी नहीं कर सकते ।
- मी लाॅर्ड, हम दोनों ने वह सब कर लिया हैैं जो एक पति पत्नी करते हैं। हम मम्मी- पापा बनने वाले हैं मी लाॅर्ड।
- तुम मम्मी-पापा बन सकते हो परंतु विवाह नही ंकर सकते। आर्डर इज़ आर्डर।
कोर्ट इज़ एडजाॅंर्ड।
-बलदेव सिंह महरोक