बीत गया है 2018 भी
यूं ही बीते कई साल
आ गया है नया साल
365 दिन तो यूं ही बीत गये
पर हम न कर सके
ऐसा कोई कमाल
आ गया है नया साल
सपने देखते रहे वर्ष भर कबाब के
पर मंहगाई के दौर में
मिली न हमें दाल
आ गया है नया साल
सोचा था पैसे जोड़ कर,
खरीदेंगे एक पाजामा
खरीद पाये न पर इक रूमाल
आ गया है नया साल
सोचा था हम तो बड़े पहलवान हैं
पर तोड़ पाये ना
किसी का एक बाल
आ गया है नया साल
यह ज़िंदगी है चार दिन की भाई
रख सको तो रख लो,
एक दूसरे का ख्याल
आ गया है नया साल
बारी आयेगी एक-एक करके सबकी
यहां न कोई बिग,
न कोई समाल
आ गया है नया साल
बिगडे़गा नहीं तुम्हारा कुछ
पूछ लोगे तुम भी अगर
दोस्तों का हाल
आ गया है नया साल
बीत बीत कर बीत गये है
न जाने कितने साल
आ गया है नया साल