वन-महोत्सव
वन महोत्सव मनाया जा रहा है
एक मंत्री जी को बुलाया जा रहा है
लम्बे रास्ते को सजाया जा रहा है
कुछ झौपड़ियों को हटाया जा रहा है
दस-बीस पेड़ों को कटाया जा रहा है
वहाँ गमलों को सजाया जा रहा है
उँचे मंच पर बिठाया जा रहा है
फूलों का हार पहनाया जा रहा है
टी.वी. वालों को बुलाया जा रहा है
स्कूली बालाओं को नचाया जा रहा है
फिर उद्घाटन करवाया जा रहा है
एक पौधा लगाया जा रहा है
बैंड बाजा बजाया जा रहा है
जनता का दिल बहलाया जा रहा है
बलदेव सिंह महरोक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें