रविवार, 5 जून 2016

          रुकना  हमने कभी न सीखा 


रुकना  हमने कभी न सीखा
झुकना हमने न सीखा 

पीछे हटना कभी न सीखा 
आगे आगे बढ़ना सीखा 

तूफानों से लड़ना सीखा 
शिखरों पर है चढ़ना सीखा '

पर्वत से  टकराना सीखा 
कभी नहीं घबराना सीखा 

हंसना  और हँसाना सीखा 
पढ़ना और पढ़ाना  सीखा 

फूलों सा खिल जाना सीखा  
सबका हाथ बंटाना सीखा 

 हम बच्चे हैं मन के सच्चे  
सब को गले लगाना सीखा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 कितना अच्छा लगता है कितना अच्छा लगता है राजा को जब रियाया खड़ी होती है हाथ पसारे   उसके महल के द्वार पर कितना अच्छा लगता है राजा को जब रियाय...